A Powerful Formulation for PILECARE
बवासीर एक मलद्वार ( गुदाभाग ) में होने वाली बहुतपीड़ा देने वाली बिमारी है । अंग्रेजी में इसको Hemorrhoids कहा जाता है । इसलिए इसको आयुर्वेद में अर्श का नाम दिया गया है । औरतों की तुलना में यह बिमारी ज्यादातर पुरुषों में पाई जाती है । बवासीर के कारण , लक्षण कई प्रकार के होते है । हमारे शरीर में गुदाभाग में नाड़ियां होती है । किसी कारण से इन नाड़ियों में सूजन आ जाती है । जिससे गुदाभाग में अंदर और बाहर मस्से पैदा हो जाते है । गुदे के अंदर होने से कई बार रोगी को पता नहीं चलता की रोगी इतनी पीड़ा से गुजर रहा है । यह कई प्रकार की होती है । किसी स्टेज पे गुदे के अंदर खून की नाड़ियों में छोटी - मोटी सूजन आ जाती है । इससे दर्द नहीं होता कई बार कब्ज और मल त्याग समय रोगी को गुदे भाग में खून आने लग जाता है । इस स्टेज में सूजन थोड़ी ज्यादा होती है । मल त्याग करते समय जोर लगाते समय खून के साथ मस्से भी बाहर आ जाते है । मल त्याग करते समय फौके अपने आप अंदर चले जाते है । अंदरुनी व बाहरी दर्दनाक बवासीर , खूनी बवासीर के लिए अति उत्तम आयुर्वेदिक दवा । अर्श - फीशर , जलन , दर्द , खुजली , लालिमा , गुदामार्ग में भारीपन , कब्ज , रक्त निकलना , खूनी , बादी व सभी प्रकार की बवासीर के लिए अत्यंत उपयोगी । Nexus Revolution की तरफ से एक ऐसा फॉर्मूला तैयार किया गया है, जो कि कैप्सूल के रूप में है और सभी तकलीफ़ों मे बेहद परिणाम कारक है । यह कैप्सूल सुबह दोपहर और रात को कच्ची लस्सी के साथ लेना होता है ।